कर्नाटक व गोवा घटनाओं को लेकर विपक्ष ने जताया रोष

संपूर्ण विपक्ष ने आज संसद के बाहर कर्नाटक और गोवा की घटनाओं को लेकर धरना दिया एवं प्रदर्शन किया तथा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की;

Update: 2019-07-11 11:39 GMT

नई दिल्ली । संपूर्ण विपक्ष ने आज संसद के बाहर कर्नाटक और गोवा की घटनाओं को लेकर धरना दिया एवं प्रदर्शन किया तथा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसदों ने हाथ मे काले रंग के पोस्टर लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। पोस्टर पर लिखा था भाजपा लोकतंत्र की हत्या बन्द करो। 

कांग्रेस के पी चिदम्बरम और जयराम रमेश, सपा के रेवती रमन सिंह, तृणमूल के सुखेंदु शेखर राय, डेरेक ओ ब्रायन और मोइना मित्रा, भाकपा के डी राजा, राजद के मनोज झा, राकांपा के माजिद मेमन और माकपा के ई क्रीम समेत 30 से अधिक सांसदों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले ये सांसद करीब 20 मिनट तक जमकर नारेबाजी करते रहे।

Full View

Tags:    

Similar News