विपक्ष ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार चुना

 विपक्ष ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर अपना उम्मीदवार घोषित किया;

Update: 2017-06-22 18:37 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति उम्मीदवार पर एनडीए की रामनाथ कोविंद के नाम पर सहमति जताने के बाद अब विपक्ष ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। आपको बता दे कि रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार दोनों ही दलित समाज से है।  

कौन है मीरा कुमार

मीरा कुमार कांग्रेस नेता बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं। वह 2009 से 2014 के बीच  लोकसभा की स्पीकर रहीं है और वह लोकसभा की पहली महिला स्पीकर के रूप में 3 जून 2009 को निर्विरोध चुनी गयी। बिहार के सासाराम में मीरा कुमार का जन्म हुआ वह 5 बार सांसद रह चुकी हैं।

आपको बता दें कि एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का जन्म भी 1945 में हुआ है और मीरा कुमार का जन्म भी 1945 में ही हुआ है, इसके साथ ही मीरा कुमार भी वकील रह चुकीं हैं और रामनाथ कोविंद भी वकालत कर चुके हैं।

 

 

 

Tags:    

Similar News