जदयू के एमएलसी बलियावी के बयान पर भड़के नेता प्रतिपक्ष, कहा, ऐसे लोग जंगली जानवर, पिंजरे में भेजे सरकार

बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी के सेना पर दिए गए एक बयान को लेकर बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा भड़क गए

Update: 2023-02-15 19:13 GMT

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी के सेना पर दिए गए एक बयान को लेकर बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा भड़क गए। उन्होंने ऐसे लोगों को जंगली जानवर बताते हुए कहा कि पिंजरे में भेजना चाहिए।

भाजपा प्रदेश कार्यालय के जनकल्याण संवाद सहयोग कार्यक्रम में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिन्हा ने लोगों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

इस क्रम में पत्रकारों ने जदयू के एमएलसी बलियावी द्वारा सेना से संबंधित एक बयान पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो, उन्होंने भड़कते हुए कहा कि सेना पर प्रश्न उठाने वाले और हमारे राष्ट्र को कलंकित करने का प्रयास करने वाले को देश कतई स्वीकार नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार में थोड़ा भी मोरल है तो इसे संज्ञान में लेकर इस बयान की जांच करवानी चाहिये। ऐसे लोग जंगली जानवर हैं, पिंजरे के अंदर जेल के अंदर भेजे ऐसे जानवरों को।

उल्लेखनीय है कि रविवार की देर शाम एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बलियावी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगर पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो सेना में 30 प्रतिशत मुस्लिम युवकों को जगह दें, पाकिस्तान आंख नहीं दिखा पाएगा। उन्होंने इस दौरान योग गुरु रामदेव को भी आतंकी संगठन से संबंध बताया था।

विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा बिहारियों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सत्तालोलुप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बिहारियों का अपमान करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम भाषा, क्षेत्र को लेकर विभेद पर विश्वास नहीं करते, लेकिन गालीबाज अधिकारी बर्दाश्त के लायक नहीं। उन्होंने कहा कि गालीबाज अधिकारियों को बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News