अनुराग ठाकुर के भड़काऊ बयान की विपक्ष ने की निंदा

मार्क्सवादी कम्यमुनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकरे के कथित भड़काऊ बयान की कड़ी आलोचना की;

Update: 2020-01-28 02:35 GMT

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्यमुनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकरे के कथित भड़काऊ बयान की कड़ी आलोचना की है और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़े किये हैं।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को ट्वीट किया,“कैबिनेट का मतलब सामूहिक जिम्मेदारी है। एक केन्द्रीय मंत्र कहते हैं ‘गोली मारो’ और प्रधानमंत्री की चुप्पी क्या इसका समर्थन करती है? सरकार को लोगों की बातें सुननी चाहिए और सीएए को वापस लेना चाहिए।”

कर्नाटक के कांग्रेस नेता प्रियांग खड़गे ने ट्वीट करके श्री ठाकरे के बयान पर कटाक्ष किये। उन्होंने कहा,“ बहुत खूब, मैंने कभी भी अनुराग ठाकुर को वित्तीय मसलों, नौकरियों, बजट आदि पर बोलते नहीं सुना। चूंकि बजट नागपुर में बनता है, इसलिए मंत्री के पास कोई काम नहीं है और उनके पास घृणा फैलाने वाली बयानबाजी के लिए समय ही समय है। भाजपा नेतृत्व का यह दुखद पहलु है।”

उल्लेखनीय है कि श्री ठाकुर पर रिठाला से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में आए लोगों को ‘गद्दारों को गोली मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसकाने का आरोप है। साेशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें श्री ठाकुर ने चुनावी रैली में आए लोगों को ‘गद्दारों को गोली मारने वाला’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया। रैली में वित्त राज्य मंत्री ने कहा ‘देश के गद्दारों को’, जिसपर भीड़ ने कहा, ‘गोली मारो।’

Full View

Tags:    

Similar News