गरीब बच्चों को आकाश बायजूस में छात्रवृत्ति के साथ पढ़ने का अवसर

ग्रेनो वेस्ट में आकाश बायजूस ने नए केन्द्र को किया शुरु, डायरेक्ट और हाइब्रिड कक्षाएं

Update: 2023-02-04 04:13 GMT

ग्रेटर नोएडा। मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 अशोका टॉवर में आकाश बायजूस ने नए केन्द्र की शुरुआत की है। यह केन्द्र अपने हाइब्रिड कोर्सेस के छात्रों को एक सहज सीखने का अनुभव भी प्रदान करेगा।

 

नए केन्द्र का उद्घाटन में संदीप धाम, सीओओ ने डॉ. यशपाल रीजनल डायरेक्टर, आकाश बायजूस और अन्य कंपनी अधिकारी मौजूद रहे। छात्र अपनी मार्कशीट साझा करके सह छात्रवृत्ति परीक्षा (आईएसीएसटी), एसीएसटी के लिए सीधे नामांकन कर सकते हैं या प्रवेश लेने के लिए इस वर्ष के अंत में आकाश बायजूस की नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा (एंथे) के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, जो संस्थान की प्रमुख वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा है।

अभिषेक माहेश्वरी, सीईओ, आकाश बायजूस ने कहा कि हम छात्र-केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं, जिसका अर्थ है जिसका अर्थ है जहाँ स्टूडेंट्स हैं वहां उनको शिक्षा प्रदान करना।

हमारा मुख्य अंतर न केवल पाठ्यक्रम सामग्री की गुणवत्ता है बल्कि ये सुनिश्चित करना भी है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के बीच सही संतुलन बना रहे। रीजनल डायरेक्टर डॉ यशपाल ने कहा कि हम ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में अपना नया सेंटर खोलकर खुश हैं, जहां एनईईटी, जेईई और ओलंपियाड के सैकड़ों उम्मीदवार रहते हैं जो वास्तव में हमारी कोचिंग सेवाओं को चाहते और महत्व देते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News