अभियान के तहत एक दिन में लगभग एक हजार पर कार्यवाही

मध्यप्रदेश के उज्जैन में वाहनों के चालान बनाने व बदमाशों पर प्रतिबंध लगाने के लिये पुलिस ने एक ही दिन में जिले में करीब एक हजार लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनसे करीब 60 हजार रुपया जुर्माना वसूला;

Update: 2017-09-11 13:13 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में वाहनों के चालान बनाने व बदमाशों पर प्रतिबंध लगाने के लिये पुलिस ने एक ही दिन में जिले में करीब एक हजार लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनसे करीब 60 हजार रुपया जुर्माना वसूला। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने कल विशेष अभियान चलाया।
इसके तहत 19 बदमाशों को गिरफ्तार किया।

वहीं 625 विभिन्न प्रकरणों में 926 आरोपियों को पकडा और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। इसी प्रकार जुअा सट्टे के दो मामलों में पांच हजार 690 रुपये सहित अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने 925 वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहन संबंधित अधिनियम के तहत 141 लोगों पर हेलमेट नहीं पहनने सहित शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की और करीब 57 हजार 750 रुपए जुर्माना वसूला।
 

Tags:    

Similar News