खाता खोलने ग्रामीण बैंक में मांगते हैं पैसे
खैरागढ़ ब्लाक के मदराकुही में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में भरदाकला के ग्रामीणों ने खैरागढ़ ग्रामीण बैंक प्रबंधन की शिकायत की।;
राजनांदगांव। खैरागढ़ ब्लाक के मदराकुही में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में भरदाकला के ग्रामीणों ने खैरागढ़ ग्रामीण बैंक प्रबंधन की शिकायत की। उन्होंने कहा कि खाता खुलाने के नाम पर छह महीने से अधिकारी भटका रहे हैं और इसके एवज में पैसे चाह रहे हैं। कलेक्टर ने लीड बैंक आफिसर को जाँच के निर्देश दिए और शिकायत सही पाये जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिये।
शिविर में कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सूखा राहत की राशि एक सप्ताह के भीतर किसानों के खाते में पहुँच जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंकों तक राशि ट्रांसफर हो गई है और बैंक प्रबंधन सूखा राहत की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करने के कार्य में जुटे हैं। कलेक्टर ने मदराकुही तथा समीपस्थ गाँवों पांडुका, भरदाकला, नवागांव, पेण्ड्रीकला, एंटीकसा, सलोनी आदि के सरपंचों से यहाँ की समस्या के बारे में पूछा। उन्होंने कुपोषित बच्चों को दूध पिलाने के लिए सरपंचों की प्रशंसा की। पेण्ड्रीकला के सरपंच ने बताया कि वे स्वयं आंगनबाड़ी केंद्रों तक दूध छोड़ते हैं।
कलेक्टर ने कहा कि गाँव को कुपोषण से मुक्ति दिलाना उतना ही जरूरी है जितना गाँव को ओडीएफ किया जाना। जिला पंचायत सीईओ चंदन कुमार ने ग्रामीणों को अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने की जिम्मेदारी पालकों की भी है और इसके लिए बेहद जरूरी है कि वे नियमित रूप से अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजें।
कलेक्टर ने पेंड्रीकला में 12 हेक्टेयर डेम के गहरीकरण का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। साथ ही सभी गाँवों में पेयजल की स्थिति की समीक्षा भी की। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष खैरागढ़ विक्रांत सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने इस इलाके के ग्रामीणों की माँगों के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया। शिविर में एसडीएम खैरागढ़ श्री बघेल, सीईओ ज्ञानेंद्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर चार्ली ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।