70 सालों में किसानों को सिर्फ वादे दिए गए: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नींद उड़ गई है क्योंकि उनकी सरकार देशभर में किसानों की दशा सुधारने के लिए अनेक कदमें उठा रही है;
मलौट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नींद उड़ गई है क्योंकि उनकी सरकार देशभर में किसानों की दशा सुधारने के लिए अनेक कदमें उठा रही है।
लाइव : 'किसान कल्याण रैली' मलोट, पंजाब में पीएम मोदी का संबोधन। #HistoricMSPHike https://t.co/8OF3rpqnfk
पंजाब के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में किसानों और खेतिहर मजदूरों की रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "किसानों को हमारी सरकार से उनका बकाया मिलने से कांग्रेस की नींद उड़ गई है। कांग्रेस ने किसानों की सभी मांगों को लेकर वर्षो से धरना दिया। कांग्रेस और उनके सहयोगी अब यह नहीं समझ पा रहे हैं कि क्या हो रहा है। वह इस सच्चाई को स्वीकार ही नहीं कर सकते हैं कि इस देश के किसान अब चैन की नींद सोएंगे।"
सीमाओं की रक्षा हो, खाद्य सुरक्षा हो या फिर श्रम उद्यम का क्षेत्र हो पंजाब ने हमेशा से देश को प्रेरित करने का काम किया है। पंजाब ने हमेशा खुद से पहले देश के लिए सोचा है : पीएम मोदी https://t.co/XK4YL9RbIE, लाइव सुनें 9345014501 पर pic.twitter.com/dOdZKUfUqj
पिछले 4 साल में जिस प्रकार से देश के किसानों ने रिकॉर्ड पैदावार करके अन्न भंडारों को भरा है उसके लिए मैं देश के किसानों को नमन करता हूँ : पीएम मोदी #HistoricMSPHike pic.twitter.com/NVpfPIwAX9
रैली में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सीमावर्ती इलाकों के किसानों ने हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी सरकार किसानों और सैनिकों को दिए जाने वाले सम्मान को दोबारा बहाल करने की कोशिश कर रही है। हमने किसानों की आमदनी में 1.5 गुना वृद्धि की है। हम 2022 तक इसे दोगुनी करने की कोशिश करेंगे।"
जब से सरकार ने ये फैसला लिया है, तबसे देश के किसान की एक बहुत बड़ी चिंता दूर हुई है। उसको विश्वास है कि जो निवेश उसने किया है, जो श्रम लगाया है उसका फल उसे मिलेगा : पीएम मोदी #HistoricMSPHike
हमारी सरकार ने MSP का अपना वाद पूरा किया है, लागत का डेढ़ गुणा मूल्य सुनिश्चित करने का काम हमारी किया है : पीएम मोदी #HistoricMSPHike
कैसे भी स्थिति रही हो देश के किसान ने कभी मेहनत करने में कमी नहीं रखी लेकिन कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकारों ने कभी किसानों की इज्जत नहीं की कभी उसको मान नहीं दिया : पीएम मोदी #HistoricMSPHike
प्रधानमंत्री ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों के न्यनूतम समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी का जिक्र किया और कहा कि विभिन्न फसलों के एमएसपी में 200 रुपये से लेकर 1,800 रुपये तक की वृद्धि की गई है। उन्होंने देश में किसानों की बदहाली के लिए कांग्रेस शासन को इल्जाम लगाया और कहा कि कांग्रेस की सरकारें सिर्फ एक परिवार के हित के लिए काम करती रहीं।
मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा किसानों को धोखा दिया है। किसानों ने दशकों से बदहाली झेली है क्योंकि जिस पार्टी ने देश पर पिछले 70 साल तक शासन किया उसने उनके लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार को खुश किया।"
कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों को धोखा दिया कभी किसानों के सशक्तिकरण के लिए कार्य नहीं किया सिर्फ उन्हें वोट बैंक ही समझती रही : पीएम मोदी #HistoricMSPHike
कांग्रेस और उनके सहयोगियों की नींद उड़ गयी है। देश के किसान चैन से सो जाए ये कांग्रेस पार्टी को मंजूर नहीं है : पीएम मोदी - लाइव सुनें 9345014501 पर #HistoricMSPHike pic.twitter.com/YoLQnf4nmH
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने फसल बीमा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एमएसपी में वृद्धि, यूरिया और अन्य कृषि उपकरण व जरूरी लागत सामग्री की उपलब्धता, बीजों की उपलब्धता और कृषि उपज की बिक्री के लिए बाजार की सुविधाएं सुनिश्चित कराई है।
मोदी ने कहा, "हम जैविक कृषि, दुग्ध उत्पादन और मछली पालन को महत्व दे रहे हैं जिनसे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। हमने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए समुचित उपाय किया है। मैं किसानों से फसलों का अवशेष नहीं जलाने की अपील करता हूं।"
हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश में अभी तक 15 करोड़ से ज्यादा #SoilHealthCard वितरित किए जा चुके हैं : पीएम मोदी #HistoricMSPHike
हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश में अभी तक 15 करोड़ से ज्यादा #SoilHealthCard वितरित किए जा चुके हैं : पीएम मोदी #HistoricMSPHike
इससे पहले विभिन्न संगठनों से जुड़े किसानों ने प्रधानमंत्री के वहां रैली में आने पर विरोध-प्रदर्शन कर काले झंडे दिखाए। पंजाब पुलिस और सुरक्षा एंजेंसियों ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और अन्य प्रदर्शनकारियों को रैली स्थल से दूर ही रोक दिया।
शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह रैली धान के एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी किए जाने पर मोदी का आभार जताने के लिए आयोजित की गई थी।