शो के लिए तैयार होने में 15 मिनट का वक्त लगता है :पलक जैन
अभिनेत्री पलक जैन को टेलीविजन धारावाहिक 'ये प्यार नहीं तो क्या है' में अनुष्का रेड्डी की भूमिका के लिए केवल 15 मिनट का समय लगता;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-05 13:59 GMT
मुंबई। अभिनेत्री पलक जैन को टेलीविजन धारावाहिक 'ये प्यार नहीं तो क्या है' में अनुष्का रेड्डी की भूमिका के लिए केवल 15 मिनट का समय लगता है। पलक ने कहा, "मुझे सेट पर शो के लिए तैयार होने में 15 मिनट का वक्त लगता है। मेरा मानना है कि बहुत ज्यादा मेकअप और एक्सेसरीज के बिना भी कोई आकर्षक और सुरुचिपूर्ण दिख सकता है।"
अनुष्का आत्मनिर्भर और काम पर केंद्रित शख्स हैं।
उन्होंने कहा, "मैं असल जीवन में भी बिल्कुल उसी तरह (अपने किरदार) की हूं, इसलिए दोनों के बीच मुझे कई समानताएं दिखती हैं और मैं किरदार के साथ आसानी से जुड़ सकती हूं। दोनों अपने काम को लेकर केंद्रित है और सफलता हासिल करने के लिए सभी चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं।"
'ये प्यार नहीं तो क्या है' का प्रसारण सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होता है।