कोलकाता पीआरएस सेवा ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग मंगलवार से हुई बहाल
पूर्वी रेलवे के न्यू काइलाघाट में सोमवार को लगी आग के कारण कोलकाता पीआरएस सेवा ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग मंगलवार से बहाल हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-09 15:36 GMT
कोलकाता। पूर्वी रेलवे के न्यू काइलाघाट में सोमवार को लगी आग के कारण कोलकाता पीआरएस सेवा ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग मंगलवार से बहाल हो गई।
एक पूर्वी रेलवे विज्ञप्ति ने कहा,“ कोलकाता और आस-पास के क्षेत्रों को छोड़कर पीआरएस काउंटर टिकट बुकिंग अन्य सभी स्थानों पर फिर से शुरू हो गई है, न्यू कोइलाघाट बिल्डिंग से संचार नेटवर्क से सीधे जुड़ा हुआ है, जहां बिजली की आपूर्ति फिर से शुरू करने के बाद सेवाएं बहाल कर ली गयी हैं। यूटीएस काउंटरों के माध्यम से अनारक्षित टिकट की भी बुकिंग की जा रही है।”
पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कमल देव दास ने कहा,“ रेलवे, दमकल सेवाओं, कोलकाता पुलिस और फोरेंसिक अधिकारियों के बीच निगरानी और समन्वय लगातार बना हुआ है। ”
इस बिल्डिंग की 13वीं मंजिल में कल आग लगने से नौ लोगों की झुलसने से मौत हो गयी थी।