बीकानेर में तीन वाहनों में टक्कर में एक युवक की मृत्यु
राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में कल देर रात तीन वाहनों में भिड़ंत होने से एक युवक की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-05 14:47 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में कल देर रात तीन वाहनों में भिड़ंत होने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने आज कहा कि रात करीब पौने ग्यारह बजे लूणकरणसर-करणीसर मार्ग पर नाथवाना के पास बोलेरो गाड़ी, मोटरसाइकिल एवं ऊंट गाड़ी में टक्कर हो गई।
इससे मोटरसाइकिल चालक सोहनलाल (25) घायल हो गया। उसे लूणकनसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों सुपुर्द कर दिया।