डेरा अनुयायी से एक बोरी असलाह बरामद

हरियाणा में सिरसा की सदर पुलिस ने निकटवर्ती गांव अहमदपुर के समीप एक डेरा अनुयायी के खेत में ट्यूबवैल के कुंएं से असलाह बरामद किया है;

Update: 2017-09-09 00:18 GMT

सिरसा। हरियाणा में सिरसा की सदर पुलिस ने निकटवर्ती गांव अहमदपुर के समीप एक डेरा अनुयायी के खेत में ट्यूबवैल के कुंएं से असलाह बरामद किया है।

पुलिस ने सुरेंद्र नामक डेरा अनुयायी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ग्रामीणों के अनुसार डेरा मुखी की सजा के बाद डेरा समर्थकों को उसके यहां आना जाना बढ़ गया था।
ये लोग खेत में उसके टयूबवैल पर मिलते थे ।

पुलिस ने दबिश दी तो खेत के टयूबवैल से बोरी में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।
सूत्रों के अनुसार बोरी में भारी मात्रा में पिस्टल, रिवाल्वर तथा गन थी।

हालांकि सदर सिरसा पुलिस एक 12 बोर गन और सात कारतूस बरामद करने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है।
पुलिस ने हंसराज के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया है।

इसी के साथ खेत मालिक को परिवार सहित हिरासत में भी ले लिया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News