एक व्यक्ति ने की पत्नी सहित दो बेटियों की हत्या
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के शिवरामपुर क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने पत्नी एवं दो बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-09 11:25 GMT
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के शिवरामपुर क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने पत्नी एवं दो बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र यादव ने बताया कि चक्लागुरू बाबा गांव निवासी अजीत रैदास ने सुबह साढे तीन बजे अपनी पत्नी मैना देवी (32), पुत्री नन्दिनी(8) एवं पिंकी(6) की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी अजीत को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी गांव में किराना की दूकान करता है और कुछ महीनों से परिवारिक कारण से तनाव में चल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में उपयोग हथियार भी बरामद कर लिया है।