श्रीनगर - जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौत

 जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को भूस्खलन के कारण एक बड़ी चट्टान के कार पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।;

Update: 2020-01-22 19:00 GMT

जम्मू ।  जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को भूस्खलन के कारण एक बड़ी चट्टान के कार पर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान शकील अहमद भट्ट के तौर पर की गई है जो नूरबाग, श्रीनगर का रहने वाला था और पानथियाल के समीप कार पर विशाल चट्टान गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस राजमार्ग पर कुछ ही देर पहले मलबा हटाया गया था और इसके बाद यह दुर्घटना हो गई।

पुलिस और सेना के त्वरित कार्रवाई दस्ते ने उसके शव को कार से बाहर निकालकर इसे रामसू के जन स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News