नरसिंहपुर जिले में ट्रक की भिडंत से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत दूसरा घायल

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रुप से घायल;

Update: 2019-09-22 13:39 GMT

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे गोटेगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा की पेट्रोल पम्प पर मैकनिक का कार्य करने वाला सुरेश मेहरा (40) अपने सहयोगी मनोज पटेल दोनों जबलपुर जिले के शहपुरा निवासी, कल रात छिंदवाडा से वापस अपने घर बाइक से जा रहे थे।

तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों नीचे गिर गए। इसी बीच सुरेश के सिर पर से ट्रक का निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

दुर्घटना में मनोज गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे गोटेगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक अपने वाहन के साथ फरार हो गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News