करंट से एक व्यक्ति की मौत
मध्यप्रदेश के जबलपुर के माढोताल थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति की करंट लग जाने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-11 01:48 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के माढोताल थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति की करंट लग जाने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक पाईप फैक्ट्री के पीछे नगना में मोटर पंप के पास काम करते समय बुद्धू कोल (45) पौडी निवासी को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।