कीटनाशक दवा खा लेने से एक व्यक्ति की मौत
राजस्थान में अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के सपेरा का बास में एक व्यक्ति की कीटनाशक दवाई खाने से मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-06 12:56 GMT
अलवर । राजस्थान में अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के सपेरा का बास में एक व्यक्ति की कीटनाशक दवाई खाने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव का कालूनाथ शराब का आदी था और शनिवार शाम खेत में शराब के नशे में कीटनाशक दवाई खा ली। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई जिसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
कालनाथ ने आज सुबह दम तोड़ दिया। सूचना के बाद लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस सामान्य चिकित्सालय पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।