करंट से मछली मारने के दौरान एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सजवानी निवासी एक व्यक्ति की आज करंट से मछली मारने के दौरान मौत;

Update: 2019-08-13 15:32 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सजवानी निवासी एक व्यक्ति की आज करंट से मछली मारने के दौरान मौत हो गयी।

बड़वानी थाना पुलिस के मुताबिक सजवानी निवासी 50 वर्षीय बाबू भील की मौत हो गयी। उसकी लाश बड़गांव रोड स्थित एक नाले के पानी में पाई गयी। उसके हाथ में बिजली का तार पाया गया।

प्रारंभिक विवेचना के मुताबिक बाबू करंट से मछली मारने नाले में गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Full View

Tags:    

Similar News