कुशीनगर में कच्ची शराब पीने से एक व्यक्ति की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी क्षेत्र में कच्ची शराब पीने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई;
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी क्षेत्र में कच्ची शराब पीने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार छहूं गांव में रविवार रात रमेश मिश्रा कच्ची शराब पीने के बाद बेहोशकर वहीं लुढक गया। काफी देर तक उसे होश नहीं आया और वह वहीं पड़ा रहा। रमेश के बेटे को जानकारी हुई तो वह पिता को घर ले गया। परिवार के लोग करीब दो घंटे तक होश में आने का इंतजार करते रहे, लेकिन रमेश की जान जा चुकी थी।
उन्होंने बताया कि जानकारी होने पर पुलिस सोमवार को गांव में पहुंची तो लोगों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। लोग दोषी को तत्काल गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए प्रभारी मंत्री एवं जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। कुछ देर बाद इलाके के पुलिस उपाधीक्षक नितेश प्रताप सिंह और उपजिलाधिकारी रामकेश यादव मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।