रोडवेज बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
राजस्थान में अलवर के बानसूर में आज शाम रोडवेज बस की चपेट में आने से पैदल चल रहे एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2022-12-18 22:00 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर के बानसूर में आज शाम रोडवेज बस की चपेट में आने से पैदल चल रहे एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पैदल चल रहा व्यक्ति अचानक रोडवेज नजदीक आते ही रोड के बीच चला गया और हादसा हो गया और मौके पर व्यक्ति की मौत हो गई।
दुर्घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान ओमी उर्फ ओमप्रकाश यादव निवासी टिकली का बास का रहने वाला के रूप में हुई है। यह दुर्घटना गांव रामपुर से पहले लुहार वाला गांव में हुई है।
सूचना पर रोटी बैंक की एंबुलेंस मौके पर पहुंची जहां मृतक के शव को बानसूर की जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। वही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक के शव का कल सुबह सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।