देहरादून में मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

 उत्तराखंड पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये अनवरत चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एक मोटर साइकिल मिस्त्री को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया;

Update: 2019-09-14 16:01 GMT

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये अनवरत चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एक मोटर साइकिल मिस्त्री को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि थाना क्लेमेनटाउन पुलिस दल ने देर रात पंत मार्ग पोस्ट आफिस रोड पर तलाशी के दौरान एक अभियुक्त को 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त मोहम्मद फरीद देहरादून के पटेलनगर के गांधी ग्राम का रहने वाला है। वह मोटर मैकेनिक का काम करता है तथा काफी लंबे समय से स्मैक तस्करी का काम कर रहा है। उसके पास से बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख 90 हजार रुपये बतायी गयी है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News