स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत, दो संदिग्ध

जिले में स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं दो मरीजों संदिग्ध मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी रिपोर्ट तैयार कर लखनऊ भेज दी है;

Update: 2017-05-13 10:59 GMT

नोएडा। जिले में स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं दो मरीजों संदिग्ध मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी रिपोर्ट तैयार कर लखनऊ भेज दी है।

हालांकि इसमें दो मरीज दिल्ली और एक मरीज गाजियाबाद का है। अब इन स्वाइन फ्लू के दो संदिग्ध मरीजों की जांच दिल्ली स्थित एसीडीसी में होगी। जहां से पुष्टि होने के बाद ही स्वाइन फ्लू की पुष्टि मानी जाएगी।  

सीएमओ डॉक्टर अनुराग भार्गव ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल में मयूर विहार फेस-1 की 49 वर्षीय नलनी जयचंद्रा भर्ती हुई थी। जहां पर उनका इलाज चल रहा था। 19 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।

वहीं गाजियाबाद के 47 वर्षीय आशीष कटियाल और मयूर विहार के 64 वर्षीय एमएम माया भी स्वाइन फ्लू के दो संदिग्ध मरीज आए थे। जिसमें से आशीष कटियाल ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं एम एम माया अस्पताल में भर्ती है। दो दिल्ली के मामले होने की वजह से इनकी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को भेज दी गई है।

वहीं एक मामला गाजियाबाद के प्रताप विहार का था। इसकी रिपोर्ट लखनऊ भेज दी गई है। वहां से नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल को रिपोर्ट भेजी जाएगी। वहां से स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद ही स्वाइन फ्लू माना जाएगा।   

स्वाइन फ्लू को लेकर जारी किया अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग की तरफ  से जिले के अस्पतालों का स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। जिला अस्पताल में 4 बेड स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी स्वाइन फ्लू का मरीज आए तो तुरंत उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें। ताकि वो अपने स्तर पर स्वाइन फ्लू की जांच कराए।

अगर किसी मरीज को स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलते हैं तो वो जिला अस्पताल में सैंपल दे सकता है। उसके बाद जिला अस्पताल उसकी जांच कराएगा। जिला अस्पताल से ही उसको स्वाइन फ्लू की दवा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ  से जिला अस्पताल को स्वाइन फ्लू की दवा उपलब्ध करा दी गई है।  

Tags:    

Similar News