शहडोल जिले में एक श्रमिक मिला कोरोना पॉजीटिव
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-24 13:58 GMT
शहडोल । मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्योहारी विकासखंड के अधीन धरी नंबर दो गांव के क्वारेंटाइन सेन्टर में ठहरा श्रमिक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। उसे तत्काल कल ही यहां मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही गांव को केंटोनमेंट क्षेत्र घोषित कर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
बताया गया है कि यह श्रमिक मुंबई से मध्यप्रदेश के सतना जिले से होते हुए अपने गांव पहुंचा था। उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके पहले शहडोल जिले में तीन श्रमिक पॉजीटिव पाए गए थे।