बिहार में ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत ,दो घायल
बिहार में रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के सासराम-बक्सर रोड पर आज ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-24 14:25 GMT
सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के सासराम-बक्सर रोड पर आज ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कोचस इलाका निवासी और शिक्षक अविनाश गुप्ता (40) अपनी पत्नी आशा देवी और एक अन्य शिक्षिका सरिता देवी के साथ मोटरसाइकिल से मध्य विद्यालय बेलवइयां जा रहे थे तभी सासाराम-बक्सर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अविनाश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आशा देवी और सरिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ट्रक के चालक और सह चालक को पकड़ लिया। घायल दोनो महिलाओं को बेहतर इलाज के लिये बनारस भेजा गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।