जशपुर जिले में दो कारों की टक्कर में एक की मृत्यु तीन घायल
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी गुमला राजमार्ग पर चराईडांड़ के निकट दो कारों की भिड़त में एक युवक की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-02 13:33 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी गुमला राजमार्ग पर चराईडांड़ के निकट दो कारों की भिड़त में एक युवक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
कुनकुरी थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने आज कहा कि कल रात इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
दुर्घटना में कोरबा से जशपुर आ रही कार में सवार युवक सुनील कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इसी कार में सवार पारस तथा दूसरी कार में सवार दो अन्य घायल हो गए।
तीनों को कुनकुरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने दोनों कार चालकों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।