बांदा में सड़क हादसे में एक की मौत
उत्तर प्रदेश में बाँदा के चिल्ला क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-11 14:46 GMT
बांदा। उत्तर प्रदेश में बाँदा के चिल्ला क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मृत्यु हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि बांदा कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पपरेन्दा गांव के निकट यह घटना उस समय हुई जब सड़क किनारे खडे एक ट्रक का पहिया बदल रहे चालक कल्लू(30) और खलासी छोटू (30) को एक अन्य ट्रक ने रौंद दिया।
इस हादसे में फतेहपुर जिले के ललौली गांव निवासी कल्लू की मौके पर मृत्यु हो गई और जोनिहां गांव निवासी छोटू घायल हो गया।
उन्होने बताया कि छोटू को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है।
पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।