अमेरिका के एरिजोना में गोलीबारी के दौरान एक की मौत, 12 घायल
अमेरिका के एरिजोना राज्य में गोलीबारी की विभिन्न घटनाओं एक व्यक्ति की मौत हुई है और 12 अन्य घायल हुये हैं;
वाशिंगटन। अमेरिका के एरिजोना राज्य में गोलीबारी की विभिन्न घटनाओं एक व्यक्ति की मौत हुई है और 12 अन्य घायल हुये हैं।
स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
एबीसी15 न्यूज चैनल ने स्थानीय कानून प्रवर्तन के हवाले से बताया कि एक बंदूकधारी ने करीब 90 मिनटों के अंदर विभिन्न शहरों में गोलीबारी की। संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया है।
पियोरिया पुलिस विभाग के प्रवक्ता बैंडन शेफर्ट ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “घटना से प्रभावित हुये कुल 13 व्यक्ति है जिनमें से सभी को गोली नहीं लगी है। गोली से घायल होने वाले चार व्यक्ति हैं और अन्य लोगों को अलग तरह से चोटें आई हैं।”
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की घटनाओं में अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस व्यक्ति ने गोलीबारी क्यों की।