पेरु में भूकंप से एक की मौत, 11 घायल

पेरु में रविवार को भूकंप के कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 11 अन्य लोग घायल हुए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 आंकी गयी;

Update: 2019-05-27 01:56 GMT

लीमा। पेरु में रविवार को भूकंप के कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 11 अन्य लोग घायल हुए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 आंकी गयी। 

राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा केंद्र ने ट्वीट कर कहा, “भूकंप के कारण अभी तक एक व्यक्ति की मौ तथा 11 अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है।”

इसके साथ ही भूकंप के कारण कम से कम 55 इमारतें धराशायी हो गयी तथा 48 अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हुईयी हैं। 

पेरु के राष्ट्रपति मार्टिन विजकरा ट्वीट कर कहा, “दक्षिण अमेरिकी देश पेरु में रविवार को 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके देश के कई हिस्सों में महसूस किये गये। लोगों से अपील है कि वे शांति बनाये रखें।” 

भूकंप का केंद्र आल्टो अमेजोनस प्रांत में लगुनस जिले से 83 किलोमीटर (52 मील) दक्षिण-पूर्व में तथा धरती की सतह से 105 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। 

  Full View

Tags:    

Similar News