मोटरसाइकिल के पलटने से एक की मौत, 1 घायल
बिहार में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना के खोरा गांव के निकट आज मोटरसाइकिल के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-29 01:03 GMT
मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना के खोरा गांव के निकट आज मोटरसाइकिल के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग जा रहे थे तभी खोरा गांव के निकट उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान परवेज के रूप में की गयी है। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।