झांसी जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत दूसरा घायल

उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मोंठ थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर दो मोटरसाइकिलों के बीच आज हुई जबरदस्त टक्कर में एक युवक की मौत;

Update: 2019-07-30 15:04 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मोंठ थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर दो मोटरसाइकिलों के बीच आज हुई जबरदस्त टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि राजमार्ग पर एक ढाबे के समीप दो बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गयी।

दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को मुहैया करायी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपी -100 सेवा के पुलिसकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।

जहा अवध किशोर उर्फ बबलू (27) निवासी मोंठ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि दूसरे घायल मोंठ निवासी विक्रम का इलाज जारी है। 

पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News