माजदा व मोटरसाइकिल में भिड़ंत एक की मौत, दूसरा घायल
जिला मुख्यालय से 10 कि.मी. दूर कवर्धा मार्ग की तरफ स्थित ग्राम कारेसरा में ढाबा के समीप दाढ़ी से यात्री भरकर आ रही;
बेमेतरा। जिला मुख्यालय से 10 कि.मी. दूर कवर्धा मार्ग की तरफ स्थित ग्राम कारेसरा में ढाबा के समीप दाढ़ी से यात्री भरकर आ रही बस को सामने से तेज गति से आ रही ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुये जोरदार टक्कर मार कर वाहन छोड़ फरार हो गया।
हादसे में बस का सामने का हिस्सा पिचक गया और बस चालक बस के सामने हिस्से एवं स्टेयरिंग के बीच गंभीर हालत में फंस गया। साथ ही बस में बैठे यात्रियों में से 25 यात्री घायल हो गये।
जिन्हे निजी वाहन व 108 संजीवनी एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय उपचार हेतु लाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार पष्चात चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल बस चालक सहित 5 लोगो को रायपुर मेकाहारा समुचित ईलाज के लिए रिफर कर दिया।
इस बीच निजी वाहन से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजने का क्रम चल ही रहा था कि 108 भी घटना स्थल पहुंची, जिसमें तड़पते घायलों को उपचार हेतु भेजा गया। प्राथमिक उपचार पष्चात बस चालक छिरहा निवासी मनोज रजक पिता लखन लाल उम्र 50 वर्ष जिसके हाथ व पैर में गंभीर चोट लगी है तथा गणेषिया बाई सिन्हा पति सुबरत 50 वर्ष ग्राम पंचभैया, गीता पति संतू 60 ग्राम दाढ़ी, मनोज देवांगन पिता तालूराम 21 वर्ष ग्राम चिल्फी एवं रूचि दुबे पिता राजकुमार दुबे को गंभीर रूप से घायल होने की वजह से रायपुर रिफर किया गया। शेष सभी को प्राथमिक उपचार के पष्चात छुट्टी दे दी गई।