बाइकों की भिडंत में एक की मौत एक घायल

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढीमलहरा थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों के आपस में टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया है;

Update: 2017-09-30 15:50 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गढीमलहरा थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों के आपस में टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बारेलाल प्रजापति और उसका साथी कल शाम मोटर साइकिल से चंदला से छतरपुर की आेर आ रहे थे।

तभी रास्ते में अटरा सरकार के समीप उनकी भिडंत दूसरी मोटर साइकिल से हो गयी। हादसे में बारेलाल प्रजापति की मौत हो गयी और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ग्वालियर ले जाया गया है।

वहीं इस घटना में दूसरे बाइक सवार को चोट नहीं आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी है।
 

Tags:    

Similar News