ट्रक से कुचलकर एक की मौत
बिहार के सारण जिले में परसा थाना क्षेत्र के मसतीचक गांव के निकट राज्य राजमार्ग-73 पर आज एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई;
छपरा। बिहार के सारण जिले में परसा थाना क्षेत्र के मसतीचक गांव के निकट राज्य राजमार्ग-73 पर आज एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रोें ने यहां बताया कि एक व्यक्ति साइकिल से अपनी दुकान से घर जा रहा था तभी मसतीचक गांव के निकट विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस दुर्घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान जिले में दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी विनोद राम (45) के रूप में की गई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने परसा बाजार में शव रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।