वाराणसी में कोरोना से एक की मृत्यु, 171 संक्रमित

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को कोरोना वायरस से 171 और लोग संक्रमित पाये गये जबकि एक की मृत्यु हो गई;

Update: 2020-09-09 23:56 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को कोरोना वायरस से 171 और लोग संक्रमित पाये गये जबकि एक की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 163 तथा संक्रमितों का आंकड़ा 9,530 हो गया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि 171 लोगों में जानलेवा वायरस की पुष्टि हुई है जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस प्रकार जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 9,530 और मृतकों का 163 पहुंच गया। संक्रमितों में अब तक 7,646 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं तथा 1,721 का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि 5235 घर पर यानी होम आइसोलेशन में तथा 2411 लोग अस्पतालों में इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News