लुधियाना में सामूहिक बलात्कार मामले में 1 गिरफ्तार
पंजाब के लुधियाना में सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-13 04:38 GMT
लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक रणबीर सिंह ने देर शाम पत्रकारों को बताया कि मामले में नवांशहर में रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता तथा उसके मित्रों के बयान के आधार पर स्केच तैयार कराया गया और आज सुबह इसे जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जायेगा। दाखा पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार शनिवार देर रात पीड़िता का अपहरण कर लिया गया और वारदात को अंजाम दिया गया।