कोकजे के बयान पर इकबाल ने कहा- अदालत सबूतों के आधार पर फैसला करती है
बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब और मुद्दई मोहम्मद इकबाल ने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नवनिर्वाचित अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की;
अयोध्या। बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब और मुद्दई मोहम्मद इकबाल ने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नवनिर्वाचित अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अदालत सबूतों के आधार पर फैसला करती है और भावनाओं की वहां कोई जगह नहीं है।
पक्षकार हाजी महबूब और मुद्दई बाबरी मस्जिद मोहम्मद इकबाल ने आज कहा कि अदालतें भावनाओं पर फैसला देना शुरू कर दें तो लोकतंत्र ही खत्म हो जायेगा। तब तो यह एक पक्षीय निर्णय होगा। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष कहां से यह बोल रहे हैं कि छह माह के भीतर मंदिर के पक्ष में फैसला आ जायेगा।
उन्होंने कहा कि अभी तो उच्चतम न्यायालय में यह तय नहीं हुआ है कि मंदिर-मस्जिद का विवाद पाँच न्यायाधीशों या सात न्यायाधीशों द्वारा सुना जायेगा। जब यह तय ही नहीं हुआ है कि इस विवाद को कितने जजों द्वारा सुना जायेगा तो कैसे छह माह में इसका फैसला आ जायेगा।
इकबाल ने कहा कि देश के मुस्लिम समाज ने आजादी के बाद से ही अदालतों पर भरोसा किया है और आज भी वह देश के मुसलमानों की तरफ से कहना चाहेंगे कि जो भी फैसला अदालत करेगी, सारे मुसलमानों को मान्य होगा क्योंकि मस्जिद के पक्ष में पुख्ता सबूत उच्चतम न्यायालय में दिये गये हैं।