श्रमिक दिवस के अवसर पर रेल सहायकों ने किया संसद भवन का भ्रमण, लोक सभा अध्यक्ष से भी की मुलाकात

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर रेल सहायकों ने सोमवार को भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन का भ्रमण किया

Update: 2023-05-01 23:36 GMT

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर रेल सहायकों ने सोमवार को भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन का भ्रमण किया। इन रेल सहायकों ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी की मुलाकात की। बिरला की पहल पर ही ये रेल सहायक पहली बार संसद भवन की यात्रा पर आए थे।

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर संसद भवन परिसर में इन रेल सहायकों से मुलाकात के दौरान लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने देश और समाज के प्रति रेल सहायकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए कहा की रेल सहायक समेत सम्पूर्ण श्रमिक वर्ग देश की उन्नति और प्रगति के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है और रेल सहायक परिश्रम के साक्षात प्रतिमान हैं।

रेल सहायकों के परिश्रम और सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए बिरला ने कहा कि रेल सहायक स्टेशन पर यात्रियों के भारी सामान को अपने सिर, कंधे पर रखकर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाते है और यात्रियों को प्लेटफॉर्म, कोच की जानकारी देते हैं जिससे रेल में सुविधाजनक सफर का विस्तार संभव हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News