कास्ट हाउस-3 के मुद्दे पर एटक व बालको प्रबंधन में ठनी
बालको कंपनी के कास्ट हाउस-3 में कार्यरत वामन इंजीनियरिंग ठेका कंपनी में अधिनस्थ कार्यरत कर्मचारियों द्वारा शोषण एवं बंधुआ की तरह काम कराने का आरोप लगाकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल की जा रही है;
कोरबा-बालकोनगर। बालको कंपनी के कास्ट हाउस-3 में कार्यरत वामन इंजीनियरिंग ठेका कंपनी में अधिनस्थ कार्यरत कर्मचारियों द्वारा शोषण एवं बंधुआ की तरह काम कराने का आरोप लगाकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल की जा रही है। श्रम संगठन एटक के बैनर तले इन ठेका मजदूरों का आंदोलन जारी है व पुलिस से लेकर प्रशासन तक शिकायत करने के बाद 9 अक्टूबर को कोरबा प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने का प्रयास भी किया जा रहा है। दूसरी ओर प्रबंधन के द्वारा एटक पदाधिकारियों के विरूद्ध कठोर रवैय्या अपना कर कार्रवाई करने की सुगबुगाहट है। हड़ताल से बालको को करोड़ों का नुकसान होना अनुमानित माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि बालको के कास्ट हाउस-3 में कार्यरत वामन इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड के अधिनस्थ कर्मचारियों ने बंधक जैसा बनाकर, पीएफ, ईएसआई एवं ओटी की चोरी किए जाने का आरोप लगाकर बालको प्रबंधन के कारखाना प्रबंधक व मानव संसाधन प्रमुख कुमुद कुमार, कास्ट हाउस प्रमुख संभव श्रीवास्तव एवं साईट इंचार्ज संजीव सिंह के खिलाफ बालको थाना में एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिया है।
पिछले तीन वर्षो से मुख्य नियोजकों के द्वारा उक्त चोरी करने एवं विरोध पर जान से मारने की धमकी व गाली गलौच करने का आरोप भी लगाया गया है। 6 अक्टूबर से प्रारंभ हड़ताल आज भी जारी रही। एटक के बैनर तले हड़ताल का नेतृत्व प्रांत महासचिव हरिनाथ सिंह, एमएल रजक, संतोषी बरेठ, लालमन सिंह, नरसिम्हा राव, पीके वर्मा, अनूप सिंह, अमित मंडल, धमेंद्र तिवारी, मुकेश कुमार, जेके जैन आदि के द्वारा किया जा रहा है।
वामन इंजीनियरिंग के कर्मचारियों की हड़ताल से अब तक बालको को करोड़ों रुपए का नुकसान होना अनुमानित बताया जा रहा है। हालांकि वामन इंजीनियरिंग ने अपने दूसरे साइट्स से कर्मचारी लाकर काम पर लगाए हैं। इससे संयंत्र का कार्य सुचारू गति से चल रहा है।