पांचवें दिन पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग

पांच दिन पूर्व राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से अपहृत हुए नंदग्राम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजीव कुमार का पुलिस चार दिन बाद कोई सुराग नहीं लगा सकी है;

Update: 2018-05-28 15:01 GMT

गाजियाबाद।  पांच दिन पूर्व राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से अपहृत हुए नंदग्राम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर राजीव कुमार का पुलिस चार दिन बाद कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

हालांकि पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर बदमाशों और राजीव की तलाश जारी है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि बदमाशों ने 26 मई को भी राजीव की पत्नी रेनू के मोबाइल पर राजीव के नंबर से ही एक मैसेज भेजा है। इसमें उन्होंने राजीव के बैंक खाते में फिरौती की रकम डालने की बात कही है।

इसके अलावा बदमाशों द्वारा राजीव के खाते से मेरठ रोड स्थित एक एटीएम बूथ से 54 हजार रुपए निकाले जाने की जानकारी भी पुलिस के हाथ लगी है। सीओ सेकेंड का कहना है कि अपहृत और अपहरणकर्ताओं की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।

फुटेज से नहीं मिली मदद

पुलिस सूत्रों की मानें तो अपहरण के बाद बदमाशों ने 24 मई को रात करीब 9.50 बजे राजीव के खाते से 54 हजार रुपए की रकम एक एटीएम बूथ से निकाली है। बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस ने चेक की, लेकिन फुटेज साफ न होने के चलते पुलिस बदमाशों की पहचान नहीं कर पा रही है।

खाते में डाले एक लाख रुपए

सूत्रों का कहना है कि राजीव की पत्नी रेनू को बदमाशों ने दोबारा 26 मई को भी एक मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने फिरौती की रकम राजीव के खाते में डालने की बात कही। परिजनों द्वारा एक लाख रुपए राजीव के खाते में डाल दिए गए हैं। पुलिस की नजर अब राजीव के बैंक खाते पर है। पुलिस इस फिराक में है कि अगर बदमाश राजीव के खाते से रकम निकालते हैं तो उन्हें ट्रेस कर दबोचा जाए। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि सर्विलांस के आधार पर पुलिस को बदमाशों की लोकेशन मेरठ रोड पर मिली है।

Full View

Tags:    

Similar News