डाॅक्टर की सलाह पर इलाज के लिए विदेश जा सकते हैं मनोहर पर्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर चिकित्सा जांच के लिए फिर मुंबई जायेंगे और डाॅक्टर की सलाह पर जरुरत पड़ने पर वह इलाज के लिए विदेश भी जा सकते हैं;
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर चिकित्सा जांच के लिए फिर मुंबई जायेंगे और डाॅक्टर की सलाह पर जरुरत पड़ने पर वह इलाज के लिए विदेश भी जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आज जारी बयान में कहा गया है “मुख्यमंत्री आज चिकित्सा जांच के लिए मुंबई जा रहे हैं और डाॅक्टर की सलाह पर आगे उपचार के लिए उन्हें विदेश भी ले जाया जा सकता है।”
Goa Chief Minister Manohar Parrikar to travel to Mumbai for further medical checkup and based on doctor’s advice may travel overseas for further treatment: Rupesh Kamat, PS to Goa Chief Minister (File Pic) pic.twitter.com/SO18o6YTCL
पर्रिकर को अस्वस्थ होने पर 15 फरवरी को लीलावर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें अग्नाशय की शिकायत थी। मुख्यमंत्री 22 फरवरी को वापस आ गए थे और विधानसभा में बजट पेश किया था । इसके दो दिन बाद उन्हें डिहाइड्रेशन और निम्न रक्तचाप की शिकायत पर गोवा मेडिकल काॅलेज और अस्पताल ले जाया गया था।
मुख्यमंत्री को अस्पताल से एक मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वह पणजी के निकट निजी निवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे।