पहलगाम हमले पर केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में सोच-समझकर लिए जाएंगे फैसले

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष है। सभी दल एक एकजुट होकर भारत सरकार से कड़े और बड़े फैसले की मांग कर रहे हैं;

Update: 2025-04-28 09:38 GMT

उधमपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष है। सभी दल एक एकजुट होकर भारत सरकार से कड़े और बड़े फैसले की मांग कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सोच-समझ कर निर्णय लिए जाएंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह पत्रकारों से बात करते हुए कहा, पहलगाम में जो घटना हुई है, उसका संज्ञान पीएम मोदी ने स्वयं ल‍िया है। वो हालात की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जो भी उचित कार्रवाई होगी, सरकार उस पर विचार करेगी।

उन्होंने कहा, उधमपुर और कठुआ में कुछ ऐसी घटनाओं की सूचना आ रही थी। कुछ संदिग्ध मूवमेंट भी हुई। पिछले दिनों हमारा एक जवान शहीद भी हुआ। प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठकें हो रही हैं। कुछ नए विकल्पों को लेकर विचार हुआ है। इस क्षेत्र की पूरी जनता को मैं पूरे विश्वास के साथ आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में अगर किसी को लगा कि कोई कमी हुई है, तो उसकी भी पूर्ति होगी। यहां पर आम जनता का पूरी तरह से सहयोग है। सिविल सोसाइटी भी पूरा सहयोग कर रही हैं। उधमपुर में एयरपोर्ट को फंक्शनल करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

इससे पहले जितेंद्र सिंह ने कई महत्वपूर्ण मीटिंग की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "विशेष उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक के अलावा, क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों और नागरिक समाज के सदस्यों की दो घंटे से अधिक की बैठक भी बुलाई गई। बैठक की शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के सम्मान में दो मिनट के मौन के साथ हुई।"

एक अन्य पोस्ट में लिखा, "प्रशासनिक मुख्यालय में उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक। वरिष्ठ सुरक्षा और प्रशासनिक अधिकारियों ने ब्रीफिंग दी और उधमपुर-कठुआ क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी और तलाशी अभियान पर चर्चा की। जम्मू और कश्मीर में समग्र सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा की गई। आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई।"

Full View

Tags:    

Similar News