ओम बिरला फिर चुने गए लोकसभा के स्पीकर, ध्वनिमत से हुआ फैसला

ओम बिरला ध्वनि मत से चुने गए लोकसभा के स्पीकर, पीएम मोदी ने रखा था सदन में प्रस्ताव। एनडीए की ओर से ओम बिरला हैं तो विपक्षी गठबंधन ने के सुरेश को उम्मीदवार बनाया थे;

Update: 2024-06-26 11:26 GMT

नई दिल्ली। ओम बिरला ध्वनि मत से चुने गए लोकसभा के स्पीकर, पीएम मोदी ने रखा था सदन में प्रस्ताव। एनडीए की ओर से ओम बिरला हैं तो विपक्षी गठबंधन ने के सुरेश को उम्मीदवार बनाया थे।

एनडीए के पास लोकसभा में 293 सांसद हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चार सांसदों का समर्थन भी मिलने की उम्मीद है, जिससे इसकी संख्या 297 हो जाएगी।

विपक्ष के पास कम से कम 236 सांसद हैं और उसे छोटी पार्टियों और कुछ निर्दलीयों से भी समर्थन मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव पेश किया है।

Full View

Tags:    

Similar News