उत्तर प्रदेश में सुबह की सैर को निकले वृद्ध की ट्रेलर की चपेट में आने से मृत्यु

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बख्शा इलाके के मछलीशहर मार्ग पर पकड़ी ब्लाक के पास आज सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से वृद्ध की मृत्यु हो गयी।;

Update: 2019-11-06 14:21 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बख्शा इलाके के मछलीशहर मार्ग पर पकड़ी ब्लाक के पास आज सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से वृद्ध की मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया ।

पुलिस के अनुसार लाइनबाजार इलाके के साहिनपुर गाँव निवासी 90 साल के मखोदर यादव सुबह की सैर को निकले थे कि ट्रेलर की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गई जबकि उनके साथी भीखू राम ब्लाक बुरी तरह घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । उनके एक अन्य साथी लालजी यादव को भी चोट लगी है।

Full View

Tags:    

Similar News