वाहन से कुचल कर वृद्ध की मौत

बिहार में रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के चकनहा गांव के निकट आज अज्ञात वाहन से कुचल कर एक वृद्ध की मौत हो गई

Update: 2020-04-06 09:32 GMT

डेहरी ऑन सोन। बिहार में रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के चकनहा गांव के निकट आज अज्ञात वाहन से कुचल कर एक वृद्ध की मौत हो गई ।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या दो पर चकनाहा गांव निकट एक सड़क हादसे में वृद्ध की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान चाकन्हा गांव के राम बचन सिंह यादव के रूप में की गई हैं जो बड़ीहा से साइकल से अपने घर जा रहे थे।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News