औरैया में वृद्ध ने आग लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में औरैया के फफूंद क्षेत्र में गुरूवार शाम 80 वर्षीय वृद्ध ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई;

Update: 2019-09-12 22:53 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के फफूंद क्षेत्र में गुरूवार शाम 80 वर्षीय वृद्ध ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फफूंद क्षेत्र के कोठीपुर निवासी 80 वर्षीय रामभरोसे की पत्नी की आठ साल पहले मृत्यु हो गई थी। उसके बाद वह घर पर अपनी पुत्री शीला कुमारी उर्फ लाडली और नातिन अनामिका के साथ रहता था। गुरूवार दोपहर लाडली बेटी के साथ बकरी चराने के लिए खेत में हुई थी। शाम करीब चार बजे रामभरोसे ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।

घर से धुआं निकलता देख पड़ोसी मौके पर पहुंचे और रामभरोसे की नाजुक हालत सरकारी एम्बुलेंस को सूचना दी ।
उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस के पहुंचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News