वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के जरिया क्षेत्र में आज एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-31 21:53 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के जरिया क्षेत्र में आज एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इटैलिया बाजा गांव निवासी प्रकाश राजपूत ने अपने नलकूप की रखवाली के लिये एक अज्ञात वृद्ध को नौकर के रूप में रख लिया था।
वह वहीं पर रहकर खाना पीना बनाता था। उसने किसी को अपना नाम और पता भी नहीं बताया था। सुबह प्रकाश नलकूप पर पहुंचा तो वृद्ध का शव बल्ली के सहारे फंदे पर लटका मिला।
सूचना देने पर वहां पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जेब से डायरी मिली। उसमें किसी का फोन नम्बर लिखा था लेकिन उस नम्बर पर भी कोई जानकारी नहीं हो पायी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।