जौनपुर में धारदार हथियार से वृद्ध किसान की हत्या

 उत्तर प्रदेश के जौनपुर में खेतासराय इलाके के जमदहा गांव में फसल की रखवाली के लिए खेत में स्थित मड़हे में सोए वृद्ध किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।;

Update: 2020-06-29 12:45 GMT

जौनपुर।  उत्तर प्रदेश के जौनपुर में खेतासराय इलाके के जमदहा गांव में फसल की रखवाली के लिए खेत में स्थित मड़हे में सोए वृद्ध किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

पुलिस ने आज यहां कहा कि जमदहा गांव निवासी मुन्नर बिंद कल रात घर से खाना खाकर अपने खेत में बोई गई सब्जी के फसल की रखवाली करने गया। हमेशा की तरह वे मड़हे में सो रहे थे । उनकी पुत्री शर्मिला जब मड़हे पर गई तो देखा वहां उसके पिता नहीं है। उनका शव खेत के पास गड्ढे में खून से लथपथ पड़ा था।

आशंका है कि मुन्नर की हत्या करके शव को वहीं फेंक दिया गया । पास में ही एक खुरपा और एक हंसुआ भी फेंका हुआ था।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी मौके पर गए और उन्होंने थानाध्यक्ष खेतासराय को निर्देशित किया कि यह घटना का अनावरण शीघ्र किया जाए।
 

Full View

Tags:    

Similar News