विकास में तेजी लाने के लिए विशेष प्रयास करें अधिकारी: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी;
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संचालित विकास कार्यों को समय से पूरा किया जाए। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी को ओडीएफ योजना के तहत शौचालय निर्माण के कार्यों में धीमी गति पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी श्शौचालयों का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ सितम्बर माह तक पूर्ण करते हुये सम्बन्धित ग्रामों को ओडीएफ घोषित कराने की कार्यवाही की जाए। डीएम ने पूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कार्ड धारकों को सितम्बर माह के अन्त तक शतप्रतिशत रूप से आधार कार्ड से लिंक कराने की कार्यवाही की जाये ताकि शासन की मंशा की पूर्ति सम्भव हो सकें।
डीएम ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ऋण मोचन का लाभ सभी पात्र किसानों को दिलाने के लिए उनके द्वारा सभी प्रकार की तैयारी कर ली जाए और इस सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार किसानों के बीच कराया जाए ताकि कोई पात्र किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहने पाए। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अभी तक उनके द्वारा सभी प्रकार की पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया है इस कार्य में तेजी लाते हुए सभी निर्धारित पुस्तकें बच्चों को वितरण तत्काल प्रभाव से करायी जाये वही दूसरी ओर बच्चों को डेऊस वितरण शतप्रतिशत कराते हुए उसकी रिर्पोट प्रस्तुत की जाए।
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि अध्यापकों की उपस्थिति समय से स्कूलों में कराने के लिए विषेश अभियान चलाया जाए और जो अध्यापक ड्यूटी पर समय पर पहुंचने में उदासीनता बरत रहे हो उन्हें चिन्हित कर रिर्पोट प्रस्तुत की जाए ताकि उनका स्थानान्तरण दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में किया जा सकें।
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि मिड डे मिल का वितरण श्शुद्धता एवं मानकों के अनुसार किया जाना सुनिश्चित कराया जाए यदि किसी संस्था द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जाये तो उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। डीएम ने कहा कि जिला कार्यक्रम विभाग के द्वारा ऑगनवाड़ी केंद्रों पर बटने वाला पुष्टाहार को मानकों के अनुसार वितरण किया जाए और कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जाये इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सामजस्य स्थापित करते हुये बच्चों को पुश्ट बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किये जाये।
उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि उनके द्वारा सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सरकार की मंशा के अनुसार संचालित करने की ठोस कार्यवाही की जाए ताकि उनकी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुॅच सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अनुराग भार्गव, डीडीओ डा रामआसरे, पीडी डीआरडीए अवधेश कुमार, डीएसटीओ नन्दनी सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया गया।