ओडिशा में गाड़ी और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 10 लोगों की मौत

ओडिशा के नुआपड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर एक गाड़ी और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-10-17 14:22 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा के नुआपड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर एक गाड़ी और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। 

पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार देर रात नुआपड़ा के सिलादा के पास की है।

पुलिस ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पिथौड़ा इलाके के श्रद्धालु वैष्णोदेवी मंदिर से पूजा करने के बाद नुआपड़ा के कोमना से वापस लौट रहे थे। 

घटना की सूचना मिलने के बाद नुआपड़ा पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को बरामद किया।

नुआपड़ा के थाना प्रभारी विवेकानंदा महंता ने कहा कि उन्होंने घटना के बारे में छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचित कर दिया है और उनसे मृतकों के परिवारों वालों को जानकारी देने को कहा है।

Full View

Tags:    

Similar News