'वन्दे उत्कल जननी' को राज्य गीत का दर्जा देने पर विचार करेगी ओडिशा सरकार
ओडिशा सरकार ने कहा कि वह पड़ोसी राज्यों की नीतियों का अध्ययन करने के बाद 'वन्दे उत्कल जननी' को राज्य गीत का दर्जा देने पर विचार करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-24 15:11 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने कहा कि वह पड़ोसी राज्यों की नीतियों का अध्ययन करने के बाद 'वन्दे उत्कल जननी' को राज्य गीत का दर्जा देने पर विचार करेगी।
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अशोक चंद्र पांडा ने कहा, "वन्दे उत्कल जननी गीत सभी का प्यारा है। इसे विधानसभा और सार्वजनिक बैठकों में बजाया जाता है। सरकार इस गीत को राज्य गीत का दर्जा देने के लिए अन्य राज्यों द्वारा राज्य गीत के दर्जे और नीतियों का अध्ययन करने के बाद फैसला करेगी।"
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सरत कार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश रतूड़ी और पूर्व सांसद बैजंत पांडा समेत राज्य की विभिन्न पार्टियों और सांस्कृतिक संगठनों द्वारा भी इसे राज्य गीत का दर्जा देने की मांग की जा रही है।